हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
पोस्ट डिटेल
- चीफ जनरल मैनेजर एंव जनलर मैनेजर(सिविल)- 08 पोस्ट
- एडिशनल जनरल मैनेजर (सिविल)- 02 पोस्ट
- एडिशनल जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट)- 01 पोस्ट
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर(सिविल)- 02 पोस्ट
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट)- 01 पोस्ट
- मल्टी मॉडल इंट्रीगेशन- 01 पोस्ट
सैलरी डिटेल
- चीफ जनरल मैनेजर एंव जनलर मैनेजर (सिविल) के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 120000 से 280000 प्रतिमाह दिये जायेंगे.
- एडिशनल जनरल मैनेजर (सिविल) के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 100000 से 260000 रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे.
- एडिशनल जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट) के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 100000 से 260000 रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे.
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सिविल) के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90,000 से 2,40,000 रुपए दिये जायेंगे.
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट) के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90,000 से 2,40,000 रुपए दिये जायेंगे.
- मल्टी मॉडल इंट्रीगेशन के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 60000 से 180000 रुपए दिये जायेंगे.
आयु सीमा
- चीफ जनरल मैनेजर एंव जनलर मैनेजर (सिविल) पोस्ट के लिए निर्धारित आयु सीमा 45 से 55 साल तक है.
- एडिशनल जनरल मैनेजर (सिविल) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का आयु सीमा 43 से 53 साल तक है.
- एडिशनल जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 43 से 53 साल तक है.
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर(सिविल) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 से 50 साल तक है.
- ज्वाइंट जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 सा 50 साल तक है.
- मल्टी मॉडल इंट्रीगेशन के पोस्ट लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 से 40 साल तक है.
क्वालिफिकेशन डिटेल
आवेदन देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में B.E या B.Tech होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का कम से कम 60% मार्कस होना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें: जनरल">https://lagatar.in/general-insurance-corporation-recruitment-for-the-post-of-scale-1-officer-vacancy-apply-soon/36241/">जनरलइंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने स्केल-1 ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार इस दिये गये लिंक के जरिये सीधे आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है. http://www.gujaratmetrorail.com/careers">http://www.gujaratmetrorail.com/careers">http://www.gujaratmetrorail.com/careersया फिर उम्मीदवार गुजरात मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.gujaratmetrorail.com">http://www.gujaratmetrorail.com">www.gujaratmetrorail.com
पर जायें. होम पेज पर दिये गये कैरीयर ऑप्शन पर क्लिक करें. नया पेज ओपन होने के बाद उम्मीदवार मांगे गये सारे आवश्यक डिटेल को भरें.

Leave a Comment