NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की वार्षिक रिपोर्ट भारत में अपराध 2021 के अनुसार कस्टोडियल डेथ के मामले में गुजरात इस साल भी सबसे आगे है. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. जान लें कि पुलिस हिरासत में हुई मौत को कस्टोडियल डेथ (Custodial Death) कहा जाता हैं. पूर्व में डीके बसु बनाम स्टेट ऑफ वेस्ट बंगाल मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था, कानून द्वारा शासित एक सभ्य समाज में कस्टडी में मौत सबसे बुरे अपराधों में से एक है. NCRB की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात पुलिस की हिरासत में नागरिक जीवन को सबसे अधिक खतरा है. National Crime Records Bureau- NCRB Report 2021 कहती है कि पुलिस हिरासत में मौत होने के मामले में गुजरात देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आगे है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-upa-mlas-stay-in-chhattisgarh-now-cbi-ed-raids-will-happen-here-too-bjp-doesnt-believe-in-democracy-cm-bhupesh-baghel/">झारखंड
के यूपीए विधायक छत्तीसगढ़ में ठहरे, अब यहां भी जल्द होगी ED की रेड, BJP को लोकतंत्र में विश्वास नहीं – सीएम भूपेश बघेल 2021 में देशभर में हिरासत में मौत के कुल 88 मामले
रिपोर्ट पर नजर डालें तो साल 2021 में देशभर में हिरासत में मौत के कुल 88 मामले दर्ज किये गये. इस क्रम में सिर्फ गुजरात में कस्टोडियल डेथ के 23 मामले दर्ज हुए. यह साल 2020 की तुलना में 53% ज्यादा है. 2020 में गुजरात में कस्टोडियल डेथ की 15 घटनाएं दर्ज हुई थीं. उस साल भी गुजरात कस्टोडियल डेथ के मामले में नंबर वन पर था.
इसे भी पढ़ें : अरुणाचल">https://lagatar.in/after-arunachal-pradesh-a-big-setback-for-jdu-in-manipur-5-out-of-6-mlas-joined-bjp-leaving-nitishs-side/">अरुणाचल
प्रदेश के बाद मणिपुर में JDU को बड़ा झटका, नीतीश का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक 22 लोगों की मौत लॉक-अप में हुई
जान लें कि गुजरात पुलिस की कस्टडी में हुई 23 मौतों में से 22 लोगों की मौत लॉक-अप में हुई, जबकि वे रिमांड में नहीं थे. एक व्यक्ति की मौत कस्टडी में हुई. नौ की मौत आत्महत्या करार दी गयी. नौ अन्य की मौत का कारण बीमारियों को बताया गया है. दो की मौत पुलिस द्वारा मारपीट करने से हुई. एक कस्टडी से फरार होने की कोशिश में मारा गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कस्टोडियल डेथ के मामले में गुजरात के 12 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए हैं.
कस्टोडियल डेथ के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में कुल 21 लोग महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत में मारे गये. कस्टोडियल डेथ के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश, चौथे पर आंध्र प्रदेश और पांचवें पर हरियाणा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment