Search

गुजरात  : 6 हजार करोड़  के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

Ahmedabad : गुजरात में 6 हजार करोड़ का कोयला घोटाला  सामने आने पर कांग्रेस ने गुजरात की भाजपा सरकार पर हल्ला बोल दिया है कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात की कोयला खदानों से निकाला गया कोयला राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योगों को देने के बजाय दूसरे राज्यों की एजेंसियों को सीधे बेच दिया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने उन एजेंसियों को कोयला बेच दिया, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. वे फर्जी हैं. जान लें कि कांग्रेस ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से कराने की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस 60 लाख टन के कोयला घोटाले पर जवाब देने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि 60 लाख टन कोयला गायब! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान मित्र मंत्री जी कुछ कहेंगे? इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-explosion-in-ukraines-capital-kiev-ukrainian-presidents-passionate-appeal-to-avoid-war/">Russia-Ukraine

War :  यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके ही धमाके, यूक्रेन के राष्ट्रपति की युद्ध टालने की भावुक अपील

गुजरात में भाजपा के चार मुख्यमंत्री बदले हैं. सभी की जांच की जानी चाहिए

कांग्रेस के अनुसार पिछले 14 साल के अंदर गुजरात में भाजपा के चार  मुख्यमंत्री बदले हैं. सभी की जांच की जानी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि गुजरात में 2008 से आज के दिन तक नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, विजय रुपाणी और भूपेंद्र भाई पटेल मुख्यमंत्री रहे हैं. सभी की भूमिका की जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 14 साल में राज्य के लघु और मध्यम उद्योग को कोयला देने की जगह गुजरात सरकार की एजेंसियों ने उसे ऊंचे दाम पर बेच दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोल इंडिया की कई खदानों से निकाला गया कोयला उन उद्योगों तक नहीं पहुंचा, जिन्हें कोयला दिया जाना था   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp