Search

महिला SHG का बना गुजिया ‘सोन चिरैया’ ब्रांड के तहत पहुंचा बाजारों तक

Ranchi: नगरीय प्रशासन निदेशालय की पहल पर राजधानी के बाजारों में सोन चिरैया ब्रांड के गुजिया का स्टॉल लग गया है. 11 सितंबर तक राजधानी में कई जगहों पर स्टॉल लगाए जाएंगे. मोरहाबादी मैदान, हरमू मैदान, नेपाल हाउस, डोरंडा चौक, बिग बाजार मेन रोड, बिग बाजार कांके, रिलायंस डिजिटल (संध्या सिनेमा हॉल के पास) मेकॉन कॉलोनी, रिलायंस मार्ट कांके रोड, रिलायंस फ्रेश, चुटिया बहू बाजार, वी-मार्ट बिरसा चौक, रातू रोड दुर्गा मंदिर, न्यूक्लियस मॉल लालपुर, अटल स्मृति वेंडर मार्केट कचहरी और प्रोजेक्ट भवन धुर्वा में लगाए गए स्टॉल पर गुजिया की बिक्री की जा रही है.

flipkart पर भी उपलब्ध है गुजिया

इन सभी स्टॉलों पर उचित मूल्य पर विभिन्न प्रकार की गुजिया उपलब्ध है. मावा गुजिया, मावा सूजी गुजिया और बेसन गुजिया स्टॉल में मिल रहे हैं. महिला समूहों द्वारा उत्पादित गुजिया की बिक्री के लिए अब फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं. www.flipkart.com/sonchiraiya-g01">http://www.flipkart.com/sonchiraiya-g01">www.flipkart.com/sonchiraiya-g01

पर लॉग इन कर ऑनलाइन गुजिया ऑर्डर किया जा सकता है. होम डिलिवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज अथवा कॉल कर के ऑर्डर किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-शिक्षक">https://lagatar.in/unique-event-on-teachers-day-1986-batch-students-felicitated-teachers-of-their-time-by-inviting-them-to-school/">शिक्षक

दिवस पर अनोखा आयोजन, 1986 बैच के छात्रों ने अपने समय के शिक्षकों को स्कूल में आमंत्रित कर किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp