Search

गुलाब का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर

Kiriburu : लौहांचल में गुलाब तूफान की वजह से पिछले बारह घंटों से जारी भारी वर्षा की वजह से बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बडा़जामदा निवासी नरेश, रीम बहादुर, राजू, रिषी आदि कई लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया है. इससे घरों में रखे सामान खराब हो गए हैं और लोग घरों की छत पर रहने को मजबूर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बडा़जामदा शहर के बीच से गुजरने वाले मुख्य नाला की जमीन पर मिट्टी भराव व इन्क्रोचमेंट कर लोग घर आदि बना लिये हैं जिससे नाला संकीर्ण हो गया है. दूसरी तरफ बडा़जामदा क्षेत्र के लौह चूर्ण व मिट्टी बहकर उक्त नाला को भर दिया है. जिस कारण आसपास क्षेत्रों में भारी वर्षा होने के बाद पहाड़ियों से तेज रफ्तार में पानी उतर उक्त नाला के उपर से बहते हुए लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. जब तक उक्त नाले की साफ-सफाई व चौडा़ नहीं किया जायेगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी. इस समस्या का समाधान पुलिस-प्रशासन, सांसद, विधायक व बडा़जामदा वासियों के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो सकता है लेकिन अभी तक संयुक्त प्रयास नहीं किया जा रहा है. फिलहाल किरीबुरु समेत अन्य क्षेत्रों में वर्षा रुकी हुई है जिससे खतरा कम होने की संभावना जताई जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp