Hazaribagh: मिठाई के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. अब शहर में ही दुकान खुल गई है, जहां टाटीझरिया के लजीज गुलाब जामुन का स्वाद आप चख सकते हैं. लोगों को इसके लिए 25 किलोमीटर दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को श्रीप्रधान जी गुलाब जामुन होटल की नई शाखा शहर के मटवारी स्थित पालिका मार्केट परिसर में खुल गई. दो मंजिले इस होटल में गुलाब जामुन सहित मिठाइयों के कई प्रकार के वैराइटी का विशाल भंडार है. होटल का उद्घाटन आज सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. विधायक ने कहा कि टाटीझरिया का गुलाब जामुन न सिर्फ हजारीबाग, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात रहा है. हजारीबाग-बगोदर पथ पर स्थित टाटीझरिया से होकर गुजरने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रहें या स्वयं के वाहन में, यहां के गुलाब जामुन को चखने के लिए उनके गाड़ियों के पहिए वहां जरूर थमते हैं. टाटीझरिया में गुलाब जामुन के लिए फेमस नाम है श्रीप्रधान जी गुलाब जामुन होटल. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर
घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं मौके पर विशेष रूप से संचालक हजारी जायसवाल, रेखा जायसवाल, भाजपा नेता भुनेश्वर पटेल, हरीश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सिन्हा, प्रकाश जायसवाल, चौधरी यादव, संजीत यादव, अभय शर्मा, सतीश सिंह, मुखिया सुरेश यादव, अशोक यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, मुन्ना मिश्रा, रिंकू वर्मा, शैलेंद्र कुमार, अमन कुमार और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं
पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत [wpse_comments_template]
टाटीझरिया का गुलाब जामुन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात : मनीष जायसवाल

Leave a Comment