Search

गुमला : पालकोट में 132 किलो गांजा बरामद, तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी वाहन समेत 4 गिरफ्तार

Gumla : गुमला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पालकोट थाना क्षेत्र के दतली डैम के पास छापेमारी कर 132 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

 

पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दो लग्जरी वाहनों के साथ चार अभियुक्तों अमित साहु, प्रदीप गोप उर्फ पिंटू, शिव कुमार साहु और कुलदीप प्रसाद साहु को भी गिरफ्तार किया है. एसपी हरिश बिन जमा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

 

गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की हुंडई और एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो के जरिए गांजे की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर एसपी ने पुलिस की टीम का गठन किया.

 

गठित टीम ने पालकोट थाना अंतर्गत दतली डैम पुल के समीप जंगल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे.

 

लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ियों को घेर लिया और तलाशी ली. इस दौरान वाहनों के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp