पुलिस एनकाउंटर मामला : गिरोह के 100 से ज्यादा अपराधी सक्रिय, देश में कई बड़े लूट को दिया है अंजाम इसे भी पढ़ें -T20">https://lagatar.in/ravindra-jadeja-will-not-play-t20-world-cup-has-knee-injury/">T20
वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रविंद्र जडेजा, घुटने में है चोट
आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चपका गांव की होलीका कुमारी व नौडीहा करंज टोली के संजीव लोहरा ने कोयल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शुक्रवार को देर शाम को दोनों ने छलांग लगायी थी. देर शाम हो जाने के कारण खोजबीन का कार्य बंद कर दिया गया था. दोनों ने आत्महत्या किन कारणों से किया गया है,यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.शनिवार की सुबह रांची से एनडीआरएफ़ की टीम पहुंची और एक शव को बरामद किया है और दूसरे की तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/advocates-divided-over-chamber-allotment-in-the-new-high-court-building/">नयेहाईकोर्ट भवन में चैंबर अलॉटमेंट को लेकर बंटे अधिवक्ता ? [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment