Search

गुमला : चैंबर से वार्ता के बाद बस हड़ताल समाप्त

Ranchi : गुमला जिला बस ओनर एसोसिएशन द्वारा पिछले चार दिनों से जारी बस हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई. यह निर्णय फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के सक्रिय हस्तक्षेप से संभव हो सका.

 

एसोसिएशन ने लोहरदगा और घाघरा से आने-जाने वाली बसों को डुंडीसिया बस स्टैंड से संचालित करने के प्रशासनिक आदेश का विरोध किया था. इस फैसले के विरोध में गुमला जिले की सभी बस सेवाएं चार दिनों से ठप थीं.

 

एफजेसीसीआई अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला प्रशासन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता की. इसके बाद चैंबर की पहल पर गुमला जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह और सचिव बबलू वर्मा की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसोसिएशन अध्यक्ष शिव सोनी, सचिव महेश कुमार लाल और जिला परिवहन पदाधिकारी शामिल हुए.

 

बैठक में आपसी सहमति और जनहित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल को तत्काल समाप्त करने का निर्णय लिया गया. प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि बसों के संचालन और अन्य लंबित मुद्दों पर शीघ्र विचार-विमर्श किया जाएगा.

 

एफजेसीसीआई महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि यह निर्णय तीनों संगठनों एफजेसीसीआई, गुमला चैंबर और बस ओनर एसोसिएशन की सर्वसम्मति से लिया गया. इस प्रक्रिया में पूर्व चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp