Search

गुमला : CRPF के जवान का हुआ अंतिम संस्कार,राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

Gumla : जिले के डुमरी प्रखंड के सीआरपीएफ जवान सुनील कुजूर को अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों और राजकीय सम्मान के साथ सुनील कुजूर को विदाई दी गई. जिसके बाद उनके गांव बेलगांव स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस मौके पर नवाडीह चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पिंगल कुजूर के द्वारा कब्रिस्तान में अंतिम मिस्सा और विनती प्रार्थना की गयी. पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-fell-for-the-third-consecutive-week-the-fund-declined-by-6-687-billion-to-564-053-billion/">लगातार

तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आयी गिरावट, 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया कोष 
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-excise-department-team-raided-seized-country-liquor-and-spirit-in-huge-quantity/">रांची

: उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी शराब और स्प्रिट जब्त

पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में सम्मान के साथ लपेट कर लाया गया

जवान का पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में सम्मान के साथ लपेट कर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा कंधे पर लादकर घर से निकाला गया. सीआरपीएफ जवान सुनील कुजूर की उम्र महज 53 साल थी. जवान अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटी छोड़ कर गए हैं.जवान कैंसर से पीड़ित था . जवान तीन माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. इसे लेकर मुंबई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई. जवान के शव को मुंबई से रांची एयर एंबुलेस से लाया गया. उसके बाद कंपनी की गाड़ी शव को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी.
इसे भी पढ़ें - FIFA">https://lagatar.in/fifa-lifts-ban-on-all-india-football-federation-u17-world-cup-to-be-held-in-india-from-october-11-30/">FIFA

ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटाया, भारत में 11-30 अक्टूबर के बीच होगा U17 वर्ल्ड कप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp