Gumla : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लक्षण वाले मरीजों को प्रारंभिक उपचार मुहैया कराने के लिए बुधवार को औषधि वितरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने रायडीह प्रखंड के सिलम स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में औषधि वितरण दिवस की शपरूआत की गयी. मौके पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम नर्सों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की. वहां मौजूद कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के बीच निरोधात्मक दवाओं सहित मेडिकल किट और मास्क बांटा गया.
एएनएम नर्स की ओर से उपस्थित लोगों को मेडिकल किट में शामिल 09 निरोधात्मक दवाओं के इस्तेमाल और दवा के डोज की जानकारी दी गयी. साथ ही सीएचओ और एएनएम की ओर से दवाओं के साथ-साथ गर्म पानी के सेवन, गरारे की महत्ता और भांप लेने पर जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें -सुनें">https://lagatar.in/listen-to-the-audio-the-doctor-asked-the-son-for-75-thousand-rupees-to-make-the-fathers-postmortem-report/66534/">सुनें
ऑडियो, पिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए डॉक्टर ने बेटे से मांगा 75 हजार रुपये, कहा- नहीं दोगे तो लिख देंगे दारू पीने से हुई मौत
वैक्सीन लगवाकर करें संक्रमण से बचाव - उपायुक्त
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को एएनएम की कोरोना जांच पर भरोसा रखने को कहा. साथ ही संक्रमित होने पर खुद को आइसोलेट कर दवा के सेवन की बात कही. मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की बात भी कही. उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीकाकरण कोरोना वायरस से बचाव करने में कारगर है. मैंने स्वयं टीके का दोनों डोज लगवायी है. इसलिए आप खुद भी निर्भीक होकर टीका लें और अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना का टीका लेने के लिए प्रेरित करें.
कई लोग घर पर ही आइसोलेट रहकर हुए स्वस्थ
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले लगभग 2000 लोगों ने अपनी कोविड जांच करायी. घर पर ही आइसोलेट रहकर दवाओं के सेवन से स्वस्थ हुए. उन्होंने आगे बताया कि इस माह जिले के 953 गांवों में से 550 गांवों में लोगों की कोविड जांच करायी गयी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को समाज के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.
औषधि वितरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी रायडीह मिथिलेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम सहित स्वास्थ्यकर्मी, सहिया एवं आमजन उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]इसे भी पढ़ें - शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-19-may-stir-in-baghmara-gadkaris-advice-mamta-banerjee-in-difficulty-lathi-charge-in-morabadi-modis-popularity-and-24-news-of-the-day/66763/">शाम
की न्यूज डायरी |19 May| बाघमारा में हड़कंप | गडकरी की सलाह| मुश्किल में ममता बनर्जी | मोराबादी में लाठी भांजी | मोदी की लोकप्रियता | साथ में दिन भर की 24 बड़ी खबरें