Gumla: उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें मनरेगा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई. उन्होंने योग्य लाभुकों को मनरेगा योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को गति देने और कार्यों को अविलंब पूर्ण करने की बात कही. उहोंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सहायक परियोजना पदाधिकारी, सभी बीपीओ, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता, पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : जंगल की घेराबंदी करने के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण, शनिवार को होगा वन विभाग का घेराव
[wpse_comments_template]