Search

गुमला : तीन घरों में पोस्टरबाजी कर दो-दो लाख मांगी रंगदारी, दहशत में लोग

Gumla: गुमला थाना क्षेत्र के करमडीपा में बरिसा आनंदपुर में तीन घरों में कथित अपराधियों ने किंग कोबरा ग्रुप के नाम पर पोस्टर चिपकाकर दो-दो लाख की रंगदारी मांगी है. पोस्टर किंग कोबरा गैंग के कमांडर अपजल के नाम से चिपकायी गयी है. तीनों घरों की गेट पर पोस्टर लगाया गया था और घर के दूसरे भाग में एक-एक प्लास्टिक का बोरा रख दिया गया था. पोस्टर में लिखा था कि पैसा बोरा में डाल देना हम आकर ले लेंगे. गृह स्वामियों ने सुबह जब पोस्टर देखा तो भयभीत हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों घरों से पोस्टर को जब्त कर लिया है. जबकि एक घर में गृह स्वामी ने खुद पोस्टर उतार कर रख दिया और पुलिस के आने का इंतजार करने लगे. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के घर में कथित अपराधियों ने पोस्टरबाजी की है, उनमें एक शिक्षिका, एक सीआरपीएफ और एक आर्मी जवान का घर है. पोस्टरबाजी में परिवार के सदस्यों और आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि करमडीपा क्षेत्र में पोस्टरबाजी की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद पोस्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टरबाजी की घटना आपराधिक नहीं बल्कि आसपास के ही कुछ शरारती तत्वों का होगा. भय दिखाकर पैसा वसूली की उम्मीद से ऐसा किया गया है. पोस्टरबाजी करने वाले लोगों को जल्द ही पुलिस चिह्नित करेगी और कार्रवाई करेगी. ग्रामीणों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-department-engineer-was-caught-and-made-to-sit-on-the-ground-for-3-hours-in-the-hot-sun/">धनबाद

: बिजली विभाग के अभियंता को पकड़कर तेज धूप में 3 घंटे जमीन पर बैठाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp