Search

गुमला : उपायुक्त ने कहा, जिले के पत्रकारों को रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिलना गौरव का विषय...

 Gumla :  स्थानीय पत्रकारों को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिलना जिले के लिए गौरव का विषय है. जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पत्रकारों के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार अमरनाथ कश्यप और मोहम्मद शहाब के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुमला जैसे छोटे जिले के पत्रकारों को मिले इस सम्मान से यह पता चलता है कि जिले की पत्रकारिता दूर पर अपना प्रभाव छोड़ रही है. कहा कि सच्ची पत्रकारिता से समाज को सही दिशा मिलती है. इससे प्रशासन को जमीनी सच्चाईयों की भी जानकारी मिलती है. समारोह में रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित दोनों पत्रकारों ने अपना अपना अनुभव साझा किया. समारोह में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, निदेशक DRDA श्विद्या भूषण, डीपीआरओ ललन कुमार रजक जिले के अन्य वरीय अधिकारी और स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मंईयां">https://lagatar.in/4-31-lakh-women-of-ranchi-received-honorarium-of-rs-7500-under-mainiyaan-scheme/">मंईयां

योजना में रांची की 4.31 लाख महिलाओं को मिली 7500 रुपये की सम्मान राशि
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp