Gumla: गुमला के चिरंजीवी पल्ली में बिशप थियोडोर ने 2,500 लीची के पेड़ ग्रामीणों के बीच बांटे. बिशप थियोडोर ने फादर गमछा टौमातुर्गो के साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया. बता दें कि चिरंजीवी पल्ली पिलर धर्मसमाज के फादरों द्वारा संचालित है. इस साल फादर गमछा की अगुवाई में लीची का पेड़ बांटने का काम किया गया. चिरंजीवी पल्ली चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इतनी है कि इसे झारखंड का स्विटजरलैंड कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें-परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुका है देश : मोदी
पेड़ पर्यावरण को रखते हैं शुद्ध- बिशप थियोडोर
इस मौके पर मुख्य अतिथि बिशप थियोडोर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे धरोहर हैं. यदि पेड़ पौधे हैं तो हम हैं. यह हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखता है. जब पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे. बिशप थियोडोर ने ग्रामीणों से अपने बच्चों का भविष्य बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चे पौधे के समान ही हैं. जिस प्रकार पौधे के विकास के लिए खाद, पानी दिया जाता है और जानवरों से बचाया जाता है उसी तरह अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है और संसारिक बुराई से बचाना है.
इसे भी पढ़ें-Jamtara : नया पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की, दिया धरना
इस मौके पर पौधे लगाये गये
बिशप थियोडोर को देख कर चिरंजीवी पल्ली के लोग खुश नजर आए. बिशप थियोडोर के स्वागत में आदिवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया. पौधों के वितरण से पहले बिशप थियोडोर, गमछा फादर, चिरंजीवी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर रफाल, स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर लुसियाना ने कैम्पस में एक-एक लीची का पौधा लगाया.