Search

गुमला : नशे में पत्नी के चेहरे पर टांगी से वार, एक भाग कटा

Gumla : बसिया थाना स्थित देवी गुड़ी चौक निवासी कुंदन मुंडा ने मंगलवार की रात नशे में अपने घर पहुंचा और सोयी हुई पत्नी विलस्ती मुंडाइन के चेहरे पर टांगी से वार कर फरार हो गया. इससे उसके चेहरे का एक भाग कट गया. बाद में परिजन ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर हालत में विलस्ती को बसिया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बसिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-girl-dies-after-being-hit-by-lightning-in-kharkhari/">गिरिडीह

: खरखरी में वज्रपात की चपेट में आकर युवती की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp