Gumla : चैनपुर थाना क्षेत्र के बसाईर टोली गांव में एक शराबी पति की मौत पत्नी की पिटाई से हो गयी. घटना शुक्रवार दिन की है. मृतक का नाम अजीत रौतिया (35 वर्ष) अक्सर शराब के नशे में रहता था. इसे लेकर पत्नी सविता देवी से आए दिन विवाद होता रहता था. सविता देवी ने बताया कि कल अजीत गांव के एक घर में शराब पी रहा था. फिर वो उसे बुलाने गयी और शराब पीने से रोका तो दोनों में वहीं पर दोनों में कहासुनी हो गयी. फिर बात इतनी बढ़ गयी कि सविता ने गुस्से में आकर अजीत की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. उनका बड़ा बेटा राहुल ट्रैक्टर में काम करने गया था, जबकि उनकी दो बेटियां स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. शाम होते-होते अजीत की मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह चैनपुर पुलिस को दी. थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एसआई दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा. आरोपी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जा जारी है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी को भी जब्त कर लिया है. गांव की कुछ महिलाओं ने बताया कि अजीत का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और उनके तीन छोटे बच्चे हैं. सविता देवी मजदूरी करके परिवार का पेट पालती थी, जबकि अजीत अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब पर खर्च कर देता था. इससे परिवार में अक्सर झगड़े होते थे. अब पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. नवीं कक्षा में पढ़ने वाला बड़ा बेटा राहुल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करता था. जबकि उसकी दो छोटी बहनें अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/hindu-girl-and-muslim-boy-who-fled-from-jharkhand-got-married-in-kerala-accused-of-love-jihad/">झारखंड
से भागकर हिंदू लड़की व मुस्लिम लड़के ने केरल में रचायी शादी, लव जिहाद का लगा आरोप
गुमला: पत्नी की पिटाई से शराबी पति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment