Search

गुमला : चाय बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, दंपती बुरी तरह झुलसे

  • गंभीर हालत में रिम्स रेफर
  • घर में अकेले थे पति-पत्नी
  • बच्चे गये थे बाहर
Gumla :   जिले के  सदर थाना क्षेत्र के दुरदुरिया गांव में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गयी, जिसमें दंपती गंभीर रूप से झुलस गये. घायल दंपति की पहचान गौरी उरांव (48 वर्षीय) और रंथू उरांव (58 वर्षीय) के रूप में हुई है. सुबह चाय बनाते समय यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर से रात से ही गैस रिसाव हो रहा था.सुबह में पति-पत्नी चाय बनाने के लिए रसोई गये. जैसे ही गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, रसोई में जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी. आग की चपेट में आकर दोनों पति-पत्नी झुलस गये. धुएं और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में दोनों को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉ. ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. हादसे के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही मौजूद थे, उनके बच्चे बाहर गये थे. इसे भी पढ़ें  : विधायक">https://lagatar.in/mla-shweta-singh-had-given-wrong-information-to-the-election-commission-in-the-nomination-affidavit/">विधायक

श्वेता सिंह ने नामांकन के शपथ में चुनाव आयोग को गलत सूचना दी थी
Follow us on WhatsApp