Search

गुमला : युवती की गला काटकर हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Gumla : घाघरा थाना क्षेत्र के हापामुनी साधु टोंगरी में युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. युवती को पत्थर से कुचा गया है.खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.  पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-12-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।।12 नवंबर।।कश्मीरी युवकों से मारपीट।।पलामू में बाघ की पुष्टि।।बिहार में मौत पर बवाल।।कई देशों में महंगाई।।समेत कई खबरें और वीडियो

ग्रामीणों ने देखा युवती का शव

ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह एक युवती का शव देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद  पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटनास्थल पर चाकू,जेंट्स बेल्ट, ब्लूटूथ और छोटा मोबाइल बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें -बारेसांढ़">https://lagatar.in/tiger-seen-in-baresandh-forest-confirmed-by-pug-after-buffalo-was-killed-the-department-confirmed-to-be-a-tiger/">बारेसांढ़

जंगल में दिखा बाघ, पग से हुई पुष्टि, भैंस के मारे जाने के बाद विभाग ने भी बाघ होने की बात कही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp