Search

गुमला : सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा गृह विभाग ने किया स्वीकार

Ranchi :  झारखंड सरकार ने जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, गुमला के पद पर अनुबंध के आधार पर कार्यरत कमांडर पी. रामा राव का त्यागपत्र (इस्तीफा) तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. कमांडर राव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से मुक्ति के लिए अनुरोध किया था. यह स्वीकृति तीन जुलाई 2025 की तारीख से प्रभावी होगी.

 

कमांडर पी. रामा राव की नियुक्ति जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, गुमला के पद पर अनुबंध के आधार की गई थी. उनकी अनुबंध अवधि को हाल ही में 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाया गया था. लेकिन राव ने अवधि पूर्ण होने से पहले ही विभाग से अपना त्याग-पत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया. 

 

मामले पर सम्यक विचार करने के बाद सरकार ने कमांडर पी. रामा राव का त्यागपत्र तीन जुलाई 2025 के प्रभाव से स्वीकृत कर लिया है.  इस बीच, निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय को निर्देश दिया गया है कि वे कमांडर पी. रामा राव से बकाया वसूली के संबंध में एक स्व-घोषणा पत्र प्राप्त करें और इसकी जानकारी विभाग को सुनिश्चित करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp