
Gumla : होटल संचालक का शव बंद घर से बरामद

Gumla : गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक का शव बंद घर से बरामद हुआ है. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई. मृतक की पहचान गढ़ाटोली गांव निवासी गंदूर उरांव (50 वर्षीय) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गंदूर उरांव मिशन चौक स्थित अपने दामाद के घर में अकेले रहते थे और वहीं एक छोटा सा होटल भी चलाते थे. बीते एक सप्ताह से उनका घर बाहर से बंद था. शुक्रवार को जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. उनके दामाद ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि गंदूर का शव बेड के नीचे पड़ा हुआ था. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही भरनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गयी और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत करीब पांच दिन पहले हुई होगी. फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.