Search

गुमला : किरतो डैम से नर कंकाल बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

Gumla : गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा हरिजन कॉलोनी के समीप किरतो डैम से एक नर कंकाल बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी, एसआई दिनेश कुमार व एएसआई निर्मल राय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नर कंकाल को डैम से निकलवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकलवाया. शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है, जहां उसकी पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है. लोगों में दहशत का माहौल है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और मामले की गहराई से जांच की जाएगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को शव की पहचान के बारे में कोई जानकारी हो, तो पुलिस से संपर्क करें. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-is-realizing-the-dreams-of-baba-saheb-ambedkar-babulal-marandi/">भाजपा

बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है: बाबूलाल मरांडी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp