साल में बढ़ेगी पेंशन, वकीलों के लिए फंड इकट्ठा करने पर ज़ोर देगा काउंसिल, सेंट्रलाइज हो सकता है वकालतनामा
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी सहेली के साथ जतरा मेला देखने महुआडीपा गांव गयी थी. जहां से तीन युवकों ने लड़की का अपहरण कर लिया और उसके साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी फोन कर अन्य युवकों को भी बुलाने लगे. तभी नाबालिग किसी प्रकार वहां से भाग गयी और एक ग्रामीण के घर घुस गयी, जहां से नाबालिग ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी. गांव के लोग सिसई थाना पहुंचे. इसके बाद नाबालिग को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -स्वास्थ्य">https://lagatar.in/if-the-actions-of-the-health-minister-are-not-controlled-then-the-health-of-jharkhand-will-deteriorate-saryu-rai/">स्वास्थ्यमंत्री की करतूतों पर लगाम नहीं लगा, तो बिगड़ेगा झारखंड का स्वास्थ्य- सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment