Search

गुमला : घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या,जांच जारी

Gumla: घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या दी गई है. यह घटना जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के अंबाटोली गांव में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर सुरेंद्र सिंह उर्फ चरका की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात सुरेंद्र अपने घर में सोया था. आधी रात में अज्ञात अपराधियों ने पहले लाठी से पिटाई की और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें - मुठभेड़">https://lagatar.in/akhilesh-was-arrested-in-2017-from-gurgaon-haryana-after-the-encounter/">मुठभेड़

के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि सुरेंद्र को शराब सेवन की आदत है. इससे घर परिवार के साथ-साथ गांव के लोगों से भी विवाद करता रहता था. सुरेंद्र की पत्नी के साथ भी बनती थी. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. जिससे परिवार के साथ नहीं रहकर वह दूसरी जगह रहता था. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-16-will-be-telecast-before-bigg-boss-ott-the-show-will-be-streamed-from-october-16/">बिग

बॉस ओटीटी से पहले BIGG BOSS 16 होगा टेलीकास्ट, 16 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होगा शो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp