Search

गुमला: रायडीह में धारदार हथियार से युवक की हत्या, विरोध में ग्रामीणों का सड़क जाम

Gumla: धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के मिलमिली पुल के पास हुई है. जहां रविवार की देर रात मो. हिबजूल अंसारी की हत्या तेज हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - JMM">https://lagatar.in/agriculture-minister-replied-to-the-question-asked-by-jmm-mla-said-msp-is-not-given-for-hot-paddy-in-the-state/">JMM

विधायक के पूछे सवाल पर कृषि मंत्री ने दिया जवाब, कहा- राज्य में गरमा धान के लिए नहीं दिया जाता है MSP

हत्या के विरोध में सड़क जाम

मृतक युवक के शव को ग्रामीण मांझा टोली चर्च चौक के पास उठाकर ले आये हैं. हत्या के विरोध और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर जशपुर- गुमला मुख्य सड़क जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

क्या है मामला

मृतक मो. हिबजूल अंसारी सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा महुआ टोली गांव रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पारासीमा गांव के नवीन कुजूर और सुरसांग के लालो पंडित ने हिबजूल को रविवार की रात फोन करके कहा कि लकड़ी बोटा सिसई पहुंचाना है. उसे जल्दी शंख मोड़ मांझा टोली पहुंचने को कहा गया. हिजबूल एक युवक के साथ शंख मोड़ पहुंचा और उस युवक को बाइक देकर वापस घर महुआ टोली भेज दिया. उसके बाद सोमवार की सुबह हिबजूल का श‌व बरामद हुआ. इसे भी पढ़ें –पनामा">https://lagatar.in/panama-papers-leak-case-ed-summons-aishwarya-rai-summoned-to-delhi-for-questioning/">पनामा

पेपर्स लीक मामला :  ED ने ऐश्वर्या राय को भेजा समन, पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp