Search

गुमला : नक्सलियों ने हिंडाल्को के प्रोजेक्ट पर बमबाजी की, हाइवा को भी आग के हवाले किया

  • हिंडाल्को के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को नक्सलियों ने डराया-धमकाया
Gumla :  जिले में भाकपा माओवादियों का उत्पात देखने को मिला है. गुमला-लोहरदगा सीमा पर स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेनदाग स्थित बॉक्साइट माइंस में सोमवार देर रात नक्सलियों ने जमकर तबाही मचायी है. नक्सलियों ने पहले हिंडाल्को के प्रोजेक्ट पर बमबाजी की. इसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों को डराया-धमकाया और फिर वहां खड़ी गाड़ियों में आगजनी की. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी वहां से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलने पाकर मंगलवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी के कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में अभियान चला रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp