- राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनवाये देश में हो रहे पांच तरह के अन्याय
- पूरे देश में ईडी-सीबीआई विपक्ष पर कर रही है आक्रमण
- कांग्रेस की सरकार बनी तो जीएसटी में करेंगे बदलाव
- नयी फाइनेंस पॉलिसी लायेंगे, देश में बढ़ायेंगे रोजगार
- वनाधिकार अधिनियम पर झारखंड के सीएम से करेंगे बात
गुमला से प्रवींण कुमार
Gumla : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ खूंटी से चलकर गुमला पहुंची. यहां बसिया में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ईडी और सीबीआई विपक्ष पर आक्रमण कर रही है. केंद्र सरकार सरकारी मशीनरियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. हर जगह चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. राहुल गांधी ने हेमंत सरकार गिराने की साजिश पर भी भाजपा पर निशाना साधा. रांची में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ हुए मुलाकात के सवाल पर कहा कि यह गोपनीय है. शुभम संदेश और लगातार डॉट इन के संवाददाता ने जब राहुल गांधी से न अधिकार अधिनियम को बेहतर तरीके से झारखंड में लागू करने को लेकर सवाल किया. तो राहुल ने इसको गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मसले में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
राहुल का वादा – कांग्रेस की सरकार बनी तो नयी फाइनेंस पॉलिसी लायेंगे
राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही जीएसटी में बदलाव करेंगे. उन्होंने नयी फाइनेंस पॉलिसी लाने का वादा किया. कहा कि इस पॉलिसी में आदिवासी, दलित और कमजोर वर्गों को रोजगार करने में सुविधा होगी. इससे देश में रोजगार बढ़ेंगे. राहुल ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले जातिगत जनगणना करायेंगे. सामाजिक न्याय के लिए यह मेरा पहला कदम होगा. उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी, दलितों और आदिवासियों की जनसंख्या कितनी है, इसका पता नहीं है. राहुल ने कहा कि आदिवासी हमारी सरकार के विकास के केंद्र में होंगे.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनवाये देश में हो रहे पांच तरह के अन्याय
राहुल ने कहा कि पिछले साल हमने भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया था. इस दौरान हमने देश में फैली नफरत और हिंसा के खिलाफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. उस यात्रा में ओडिशा, झारखंड, पूर्वोत्तर और बाकी प्रदेशों से कई लोग आये थे. इन जगहों से आये लोगों ने कहा कि ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वोत्तर देशों का क्या होगा. आपको इन जगहों से भी यात्रा करनी चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि इस साल दूसरी यात्रा शुरू की. उन्होंने कहा कि इस भारत जोड़ों यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है. कहा कि हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा अन्याय का है. राहुल गांधी ने पांच तरह के अन्याय की व्याख्या की, जो देश के लोगों के साथ हो रही है. पहला सामाजिक अन्याय, दूसरा आर्थिक, तीसरा महिलाओं के खिलाफ, चौथा किसानों के खिलाफ अमन्याय और श्रमिकों के खिलाफ अन्याय है. उन्होंने कहा कि इन पांच अन्यायों के खिलाफ वो लड़ने निकले हैं.
[wpse_comments_template]