Gumla: केओ कॉलेज में सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका आयोजन झारखंड कला सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल और नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. वन्यजीव संरक्षण विषय पर आयोजित सेमिनार में केओ कॉलेज,शिक्षा संकाय के प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. दीपक प्रसाद ने वन्यजीव संरक्षण की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है. यदि वन्यजीवों की रक्षा नहीं की गई तो जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन प्रभावित होंगे. जिसका दुष्प्रभाव संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ेगा. प्रशिक्षु शिक्षक सुरेश कंसारी ने वन्यजीवों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया. अन्य प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी पर्यावरणीय स्थिरता के लिए वन्यजीव संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम में शिक्षाविदों, पर्यावरण प्रेमियों और शोधार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. साथ ही वन्यजीव संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गुमला: विश्व वन्यजीव दिवस पर सेमिनार का आयोजन

Leave a Comment