Gumla: गुमला जिले के चैनपुर के पास चलती बाइक में फंसे सांप ने व्यक्ति के पैर में डंस लिया. इसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.यहां डॉक्टर की देखरेख में सर्पदंश के शिकार व्यक्ति का इलाज जारी है. घटना के संदर्भ में बाइक चालक ने बताया कि वह किसी काम को लेकर गुमला आया था, वापसी के क्रम में चैनपुर के पास बाइक में फंसे एक सांप ने उसे डंस लिया. स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/state-level-nehru-cup-hockey-competition-team-champion-of-gumla-simdega-and-ranchi/">राज्य
स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता : गुमला, सिमडेगा और रांची की टीम चैंपियन [wpse_comments_template]
गुमलाः बाइक में फंसे सांप ने व्यक्ति को डंसा, स्थिति गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती

Leave a Comment