Gumla: जंगली हाथियों के हमले से दो ग्रामीण की मौत हो गई. घटना रविवार की सिसई प्रखंड के छारदा गांव स्थित पतरा की है. मृतक की पहचान बघनी गांव निवासी महफुज अंसारी व भोला उरांव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी सुबह से ही छारदा गांव के समीप पतरा जंगल में जमा था. जब ग्रामीणों को सूचना मिली ग्रामीण उसे को देखने और भगाने के लिए जंगल की ओर चले गये. इसी दौरान भोला उरांव भी वहां पहुंचा. वह दूर बैठकर हाथी को देख रहा था. इसी बीच हाथी लोगों की तरफ दौड़ गया. इसमें अधिकांश लोग तो भागने में सफल रहे, लेकिन भोला हाथी की चपेट में आ गया. जिसे हाथी ने कुचल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जल्द ही लोग उसे सिसई रेफरल अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं वन विभाग की टीम भी पहुंची और हाथी को भगाने में जुट गई. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-met-those-who-lost-their-jobs-said-i-will-not-let-jobs-be-taken-away-sc-has-cancelled-school-appointments/">ममता
बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
गुमला: हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत

Leave a Comment