दर्ज के लिये वकील को 3 दिन काटने पड़े थाना के चक्कर
alt="" width="600" height="400" />
डॉ राकेश चौधरी ने किया सफल ऑपरेशन
रिम्स के सीटीवीएस विभाग में डॉ राकेश चौधरी और उनकी टीम ने जटिल सर्जरी कर मरीज के हाथ को बचाया. डॉ राकेश चौधरी ने बताया कि रोगी काफी दिनों से इस बीमारी से पीड़ित था. पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी. बाएं हाथ में सूजन और दर्द बढ़ गया था. मरीज को धनबाद से रिम्स या वेल्लोर ले जाने कहा गया. रिम्स में पहले सर्जरी विभाग में दिखाने के बाद डॉ. सरावगी के यूनिट में भर्ती किया गया. जांच में बाएं हाथ में नस फट जाने का पता चला. जिसके बाद मरीज को सीटीवीएस विभाग में ट्रांसफर किया गया. डॉ राकेश ने मरीज के बाएं हाथ का सीटी स्कैन और एंजियोग्राफी कराया तो पता चला कि हाथ की नस फटी हुई है. इसे भी पढ़ें -नाबालिग">https://lagatar.in/the-body-of-a-minor-was-recovered-from-the-well-the-family-had-registered-a-case-of-missing/27141/">नाबालिगका कुएं से शव बरामद, परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
ऑपरेशन मुश्किल था हाथ कटने तक की नौबत आ सकती थी
सीटीवीएस विभाग के कार्डियक सर्जन डॉक्टर राकेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन करने की तैयारी की गयी और ऑपरेशन सफल रहा. जल्द ही गुनुलाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -जम्मू">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-termed-the-incident-of-removal-of-article-370-from-jammu-kashmir-as-a-surprise/27098/">जम्मूकश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को अचंभित करने वाली घटना करार दिया गुलाम नबी आजाद ने
रोगी की खुशी से ज्यादा सुखद अहसास और कुछ नहीं
रिम्स सीटीवीएस विभाग के कार्डियक सर्जन डॉ राकेश चौधरी ने कहा कि गुनुलाल महतो का सफल सर्जरी करने के बाद परिणाम सबके सामने है. रोगी की खुशी से ज्यादा सुखद अहसास और कुछ नहीं हो सकता है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में रिम्स यूं ही प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और हम निरंतर समाज के गरीब मरीजों की सेवा और बेहतर उपचार कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें -कोलकाता">https://lagatar.in/criminals-shot-gold-businessman-in-bus-going-from-kolkata-to-nawada-escaped-carrying-a-bag-full-of-jewelry/27134/">कोलकातासे नवादा जा रही बस में अपराधियों सोना कारोबारी को मारी गोली, जेवर से भरा बैग लेकर हुआ फरार

Leave a Comment