Search

गुरमीत चौधरी- देबिना बनर्जी पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

Lagatar desk :  टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने करीब 17 साल पहले छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी. 2008 में आनंद सागर द्वारा निर्मित धारावाहिक 'रामायण' में गुरमीत ने भगवान राम और देबिना ने मां सीता का किरदार निभाया था. यह शो न सिर्फ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि दोनों को जीवन साथी भी मिला.अब वर्षों बाद, यह रियल-लाइफ 'राम-सीता' अपने दोनों बच्चों के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया.

 

 

 

गुरमीत और देबिना ने जताई श्रद्धा, मांगा आशीर्वाद


जब गुरमीत और देबिना अपने परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचे, तो वहां मौजूद शिष्यों ने उन्हें परिचय देते हुए बताया,ये वही कलाकार हैं जिन्होंने टीवी पर राम और सीता का किरदार निभाया है.गुरमीत ने हाथ जोड़कर श्रद्धा से कहा बाउजी, हमने सबसे पहला काम राम और सीता का किया है, और उस काम के बाद हमें पूरे देश से इतना प्रेम मिला. बस आपसे इसी का आशीर्वाद चाहिए कि हम यूं ही आगे बढ़ते रहें.

 

प्रेमानंद महाराज ने दिया नाम स्मरण का संदेश


प्रेमानंद महाराज जी ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा -भगवान के नामों में बहुत बड़ी सामर्थ्य है. जो राम भगवान का अभिनय करने का सौभाग्य आपको मिला, उसी नाम का स्मरण करते रहिए. ‘सिया-राम’, ‘राम-राम’ कहते रहिए. इससे आपके पूर्व जन्मों के अशुभ भी शांत होंगे.

 

उन्होंने भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा जिस राम को सुबह राज्याभिषेक मिलना था, उसी को शाम को 14 वर्षों का वनवास मिल गया. जब स्वयं भगवान की लीला में ऐसा हो सकता है, तो मनुष्य जीवन में भी अशुभ का प्रभाव पड़ेगा. लेकिन भगवान के नाम का जाप ही उसे नष्ट कर सकता है.

 

दोनों बेटियों के साथ पहुंचे थे गुरमीत-देबिना


इस दौरान गुरमीत और देबिना के साथ उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद थीं. पूरे परिवार ने प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया और धार्मिक माहौल में आत्मिक शांति महसूस की.

 

'पति, पत्नी और पंगा' में दिख रहा है कपल का जलवा


फिलहाल यह कपल रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रहा है. जहां गुरमीत लगातार एक्टिव रहे हैं, वहीं देबिना कुछ समय से टीवी से दूर थीं और अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त थीं. हालांकि, इस बीच उन्होंने एक पॉडकास्ट भी शुरू किया था जिसमें वे कई नामचीन हस्तियों के साथ बातचीत करती नजर आईं. अब वह एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में सक्रिय होने की कोशिश कर रही हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp