Search

साकची गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनी गुरमीत कौर

Jamshedpur : बुधवार को साकची गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की नई प्रधान गुरमीत कौर को सर्वसम्मति से चुना गया. उनका कार्यकाल अगले तीन साल 2024 तक का रहेगा. इसी दौरान मंजीत कौर को सचिव व पिंकी कौर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">

एक ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा
चुनावी प्रक्रिया सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, दलबीर कौर, प्रधान बीबी सुखजीत कौर की देखरेख में सम्पन्न हुई. नई प्रधान को मान्यता देते हुए उनका स्वागत किया गया. समूह साध संगत ने बोले सो निहाल के जयकारों से परवानगी दी. नई प्रधान ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर गुरु घर की सेवा करेंगी. मौके पर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से अजीत सिंह गंभीर एवं हरभजन सिंह पप्पू, जबकि सभा की ओर से सतनाम कौर, मंजीत कौर, जसविंदर कौर, कमलजीत कौर आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp