Search

जुगसलाई के गुरप्रताप व मानगो के सुखवंत को मिला धर्म प्रचार का बीड़ा

Jamshedpur : तरणप्रीत सिंह बन्नी और जगतार सिंह नागी को सेंट्रल सिख नौजवान सभा का सोशल मिडिया प्रभारी बनाया गया. रविवार को सभा ने बैठक आयोजित कर कमिटी का विस्तार प्रक्रिया के दौरान 42 अन्य को पदासीन करते हुए अधिकारियों के रूप में नौजवान सभा से जोड़ा. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-return-on-track-from-august-3/121192/">टाटानगर

– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) कार्यालय में आयोजित सिख नौजवान सभा की बैठक में अध्यक्षता प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने करते हुए तमाम सदस्यों को मिलजुल का समाज और कौम के हित में कार्य करने का आह्वान किया. तरणप्रीत सिंह बन्नी और जगतार सिंह नागी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाने के अलावा विभिन्न यूनिट के 42 सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जुगसलाई के धर्म प्रचारक गुरप्रताप सिंह और मानगो के सुखवंत सिंह सुक्खू को धार्मिक कमिटी का प्रमुख बनाया गया. इन्हें युवाओ के बीच धर्म प्रचार बढ़ाने की जिम्मेदारी रहेगी. सदस्यों को संबोधित करते हुए सतबीर सिंह गोल्डू ने कहा कि सिख नौजवान सभा जमशेदपुर शहर में आने वाले दिनों में धार्मिक समागम अधिक से अधिक आयोजित करने का प्रयास करेगी ताकि सिख कौम की नई पौध सिख धर्म का इतिहास से रु-ब-रु हो सके. बैठक में सभा के महासचिव जितेन्द्र सिंह शालू, सलाहकार हरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह सिद्धू, दीपक गिल, हरजिंदर सिंह पिंटू, मलविंदर सिंह, जगजीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp