Search

गुरप्रीत, मनीष, विश्वजीत ने झटके गोल्ड मेडल, रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का समापन

Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रही 8वीं नेशनल और चौथी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया. आज हुए नेशनल रेस वॉकिंग कंपटिशन में मनीष रावत 35 किमी रेस वॉक में टॉप पर रहे. वहीं गणपति कृष्णन को सिल्वर और विकास को ब्रांज मेडल मिला. 50 किमी वॉक में गुरप्रीत सिंह को गोल्ड मेडल मिला. वहीं राम बाबू को रजत और सागर जोशी को कांस्य पदक मिला. बालक वर्ग (अंडर-20) में 10 किमी रेस वॉक में विश्वजीत सिंह को पहला, परमजीत बिष्ट को दूसरा  और गिलशन को तीसरा स्थान मिला. इसे भी पढ़ें : बसंत">https://lagatar.in/worship-maa-sharde-on-basant-panchami-know-auspicious-time/27236/">बसंत

पंचमी पर ऐसे करें मां शारदे की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चैंपियनशिप के आयोजन पर जतायी खुशी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/Walking12.jpg"

alt="" width="528" height="292" />मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नयी खेल नीति से 2028 और 2032 में झारखंड के प्लेयर ओलंपिक में मेडल पाएंगे. इस दौरान झाऱखंड एथलेटिक्स संघ के मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दूबे सहित आयोजन समिति से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे. मिथिलेश ठाकुर के मुताबिक इंटरनेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप का आय़ोजन झारखंड के लिए बेहद गर्व करने की बात है. एथलेटिक्स संघ को इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी दूसरी बार मिली थी यह दिलचस्प है कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जापान में इस साल होने वाले ओलंपिक के लिए यहां से खिलाड़ी चयनित हो रहे हैं.

प्रियंका, राहुल और संदीप की सफलता पर जताया हर्ष

इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर विश्व प्रतियोगिता 2022 के लिए भी भारतीय टीम का चयन किया गया है. शनिवार को चौथी अंतरराष्ट्रीय वॉकिंग प्रतियोगिता के दौरान 20 किमी वर्ग में प्रियंका गोस्वामी, राहुल और संदीप कुमार ने टोक्यो ओलंपिक औऱ विश्व रेस वॉकिंग के लिये राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हासिल की है. झारखंड की धरती पर विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम का चयन होना गर्व का विषय है पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस मौके पर बताया कि यह  राज्य कई सालों से खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. देश को झारखंड ने दो खेलों का कप्तान दिया है, जो विश्व विजेता रहा है. जयपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल की थी. इसे भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/conference-cum-honor-ceremony-of-sahia-and-sahia-partner-trainers-association-of-jharia/27229/">झरिया

के सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp