Search

बारीडीह गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

Jamshedpur : बारीडीह गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 355वां प्रकाश पर्व सांकेतिक रूप से मनाया गया. कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर अखंड पाठ की समाप्ति के बाद ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह ने सरबत के भले की अरदास की. महासचिव सुखविंदर सिंह ने संगत को गुरु पर्व की बधाई दी और लोगों को अमृतपान करने और गुरु मर्यादा में जीने का संदेश दिया. उनके अनुसार गुरु जी ने राष्ट्र धर्म और मानवाधिकार की रक्षा के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया और हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी गुरु रूप में दे कर गए. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/your-rights-east-singhbhum-your-government-234200-applications-submitted-in-your-door-program/">पूर्वी

सिंहभूम में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 2,34,200 आवेदन हुए जमा
उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दिखाए रास्ते पर चलना है और आपसी भाईचारा पर जोर देना है. प्रधान जसपाल सिंह ने भी संगत को गुरु पर्व की बधाई दी. मौके पर मोहन सिंह, खुशविंदर सिंह, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, बीबी मनजीत कौर, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह भामरा, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, कुलविंदर सिंह, रिंकू सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp