Search

मेदिनीनगर में धूमधाम से मनायी गयी गुरु नानक देव की जयंती

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में गुरुनाक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसका आयोजन श्री गुरु सिंह सभा ने गुरुतेग बहादुर मेमोरियल हॉल में किया. यहां ग्रुरुग्रंथ साहिब का दीवान सजाया गया. मुंबई से आये रागी जत्था भाई वीरेन्द्र सिंह और जीजीपीएस स्कूल के बच्चों ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया. प्रकाश पर्व में झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी भी शामिल हुए. उन्होंने गुरु नानक देव जी महाराज के संदेशों को बताया. उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी ने अपनी पूरी जिंदगी समाज को सुधारने में लगा दी. वह लोगों के पथ प्रदर्शक बने. वे समाज में हो रहे भेदभाव से दु:खी थे. वे इसे मिटाना चाहते थे. वह सभी को ईश्वर की संतान समझते थे. उनका प्रमुख लक्ष्य था दूसरों की सच्चे मन से सेवा करना. वह इसी में खुश रहते थे. नानक जी छुआछूत जैसे अंधविश्वासों को समाज से दूर करना चाहते थे. इसे भी पढ़ें-   इलाहाबाद">https://lagatar.in/allahabad-high-court-told-modi-government-on-uniform-civil-code-consider-it-seriously-it-is-necessary/">इलाहाबाद

हाई कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी सरकार से कहा,  इस पर गंभीरता से विचार करें, यह जरूरी है           
नामधारी ने कहा कि गुरु नानक देव के द्वारा बताये मार्ग पर चलकर ही संपूर्ण समाज का कल्याण संभव है. श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सतवीर सिंह ने राजा के परिवार की ओर से लंगर का आयोजन किया. सभी लोग पंक्ति में बैठकर लंगर में शामिल हुए. इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बंटी, कुलदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल, चमनप्रीत सिंह जॉनी, उपेन्द्र सिंह, रमणप्रीत कौर और सिमरन कौर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  दिल्ली">https://lagatar.in/when-will-farmers-vacate-delhi-border-united-kisan-morcha-meeting-tomorrow-decision-will-be-taken/">दिल्ली

बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला           
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp