Search

गुरु रंधावा का नया गाना 'VIBE' रिलीज,शनाया ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : सिंगर गुरु रंधावा और इंटरनेशनल रैपर फ्रेंच मोंटाना का नया गाना `वाइब` आज रिलीज हो चुका है. खास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो के जरिए शनाया कपूर ने अपने करियर की नई शुरुआत की है. यह पहली बार है जब शनाया किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. शनाया कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस गाने की जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -मेरा दिल इस ट्रैक में है. मेरा पहला वैश्विक सहयोग–‘Vibe’ अब रिलीज हो गया है.
https://www.instagram.com/reel/DJs-xjJSfSL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJs-xjJSfSL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Shanaya Kapoor 🤍 (@shanayakapoor02)

"> वहीं, गुरु रंधावा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘Vibe’ के साथ फ्रेंच मोंटाना और शनाया कपूर – गाना अब रिलीज हो गया है.गाने की लोकेशन, स्टाइल और म्यूजिक इंटरनेशनल लेवल का है, जिसमें भारतीय और वेस्टर्न एलिमेंट्स का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है.  
https://www.instagram.com/reel/DJs-xPlqbui/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJs-xPlqbui/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

">   क्या खास है इस गाने में : आपको बतादे की "वाइब" गाना आज रिलीज हुआ है, जिसमें गुरु रंधावा, फ्रेंच मोंटाना और शनाया कपूर साथ नजर आ रहे हैं. यह गाना पंजाबी और ग्लोबल म्यूजिक का शानदार मिश्रण है, जो सुनने में बहुत मजेदार है. लास वेगास में शूट किया गया म्यूजिक वीडियो चमक-दमक से भरा है, जिसमें शानदार कारें, रंग-बिरंगी लाइट्स और वेगास का मशहूर स्फीयर दिखता है. शनाया कपूर ने इस वीडियो से म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा है और वो अपने डांस और स्टाइल से सबका ध्यान खींच रही हैं. फ्रेंच मोंटाना ने भी सबको चौंका दिया है. वो न सिर्फ अपने रैप से धूम मचा रहे हैं, बल्कि पंजाबी गाने और भांगड़ा डांस भी कर रहे हैं, जो वीडियो को और मजेदार बना रहा है. जेएसएल और डीजे शैडो ने इस गाने का म्यूजिक बनाया है, जिसमें शानदार बीट्स और मजेदार धुन है
Follow us on WhatsApp