Search

गुरुग्राम : 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

Delhi : गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया. 17वीं मंजिल से गिरने से चार मजदूर की मौत हो गयी. वहीं एक मजदूर 12वीं मंजिल पर फंस गया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  यह हादसा एम्मार पाम हिल्स में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुआ. (पढ़ें, आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-gas-leak-in-chemical-company-health-of-more-than-50-women-employees-admitted-in-hospital/">आंध्र

प्रदेश : कैमिकल कंपनी में गैस का रिसाव, 50 से अधिक महिला कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती)

पुलिस ने परिजनों को दी घटना की जानकारी

मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी मोहम्मद तहमीद, गोपालगंज निवासी कामोद, नवीन और परमेसर के रूप में हुई है. घायल मजदूर की पहचान गोपालगंज निवासी राजकिशोर के रूप में हुई. पुलिस ने मजदूरों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. आज शवों का पोस्टमॉर्टम होगा. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-decreased-in-the-country-in-july-the-situation-in-the-cities-worse/">CMIE

Report : देश में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, शहरों की हालत बदतर

17वीं मंजिल पर फिनिशिंग का चल रहा था काम

पुलिस के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत में 17वीं मंजिल पर फिनिशिंग का काम चल रहा था. जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ और चार की जान चली गयी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मजदूरों ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-petroleum-dealers-association-delegation-submitted-memorandum-to-cm-urging-to-reduce-vat-rate/">झारखंड

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, वैट दर कम करने का किया आग्रह

पिछले महीने मलबे में दबने से दो मजदूर की हुई थी मौत

बता दें कि गुरुग्राम में 10 जून को भी एक हादसा हुआ था. जिसमें तीन मजदूर मलबे में दब गये थे. जिसमें से दो की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. यह हादसा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हुआ था. इसी तरह एक और घटना मार्च महीने में भी घटी थी. जिसमें निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की मिट्टी में 5 श्रमिक दब गये थे. उस हादसे में एक श्रमिक की जान चली गयी थी. इसे भी पढ़ें : वसूली">https://lagatar.in/some-lawyers-are-engaged-in-recovery-read-how-5-crores-demanded-to-manage-pil-old-video-of-sc-justice-also-viral/">वसूली

में लगे हैं कुछ वकील!, पढ़िए कैसे PIL मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, जस्टिस का पुराना वीडियो भी वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp