Ranchi : झारखंड आंदोलन के महानायक गुरुजी शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को आज शाम 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. केंद्रीय महासचिव सह झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने इस बात की जानकारी दी.
विनोद पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे आवास ले जाया जायेगा. कल मंगलवार को गुरुजी के पार्थिव शरीर को विधानसभा और पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. इसके बाद उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गौरतलब है कि दिशोम गुरु का आज सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया है. वे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाजरत थे. उनके निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिनों (4 से 6 अगस्त) का राजकीय शोक घोषित किया है.
Leave a Comment