Ranchi: श्री कृष्णा पार्क, डोरंडा रांची में शनिवार को स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. उनके साथियों, परिवारिक सदस्यों, सिख संगत समुदाय और अन्य समुदायों के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे. इसके अलावा, वे कई संस्थाओं और संगठनों से भी जुड़े हुए थे. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके परिवारिक सदस्यों, मित्रों, श्री कृष्णा पार्क के सतीश, व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार राय, भाजपा नेता दलवीर सिंह और सेठी परिवार की ओर से किया गया. श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी के जीवन पर विशेष चर्चा की और उनके द्वारा किए गए अनेकों सराहनीय कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसे भी पढ़ें - तिलकुट">https://lagatar.in/the-market-of-capital-ranchi-was-buzzing-with-the-sweet-fragrance-of-tilkut-shops-were-decorated/">तिलकुट
की सौंधी खुशबू से राजधानी रांची का बाजार हुआ गुलजार, सज गई दुकानें [wpse_comments_template]
याद किए गए गुरविंदर सिंह सेठी

Leave a Comment