Search

गुवा : राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

Kiriburu :  राजकीयकृत+2 उच्च विद्यालय गुवा के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा नवम और 11वीं के छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दिया. वर्ग 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्रायें अब बोर्ड की परीक्षा में शामिल होकर पासआउट कर जायेंगे. समारोह के दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान भावपूर्ण होकर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे के साथ बिताये पल को याद किया. इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-examination-will-be-held-at-74-centers-of-matriculation-and-37-centers-of-inter-in-the-district/">मेदिनीनगर

:  जिले में मैट्रिक के 74 एवं इंटर के 37 सेंटरों पर होगी परीक्षा
[caption id="attachment_267657" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/farewell-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी व शिक्षक.[/caption]

ये थे उपस्थित

मौके पर प्रधानाध्यापिका राजलक्ष्मी सिंकु, रेणुगोप, रूपनारायण समद, बुद्धेश्वर बोसा, हरिश बोसा, मीना दास, राज विशाल, गुरमीत कौर, सोनम, सीता, मंजु, नेहा बरजो, अनुप गुप्ता, रानो गुप्ता, मुस्कान, शिवम दास, काजल, सानिया, अमृता ठाकुर, सुगड़ सिद्धू, राज बोसा, बुधराम तिरिया आदि. इसे भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/corbevax-vaccine-to-be-given-to-children-aged-12-to-14-from-march-16/">16

मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों दी जायेगी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp