Search

गुवा : इसको मध्य विद्यालय में 15 से 18 साल तक के विद्यार्थियों को दिया गया कोविड टीका

Kiriburu :  गुवा स्थित इसको मध्य विद्यालय में 28 मार्च को बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 15 से 18 साल तक के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया. टीका लगाने से पूर्व सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान बच्चों ने बिना डर के कोविड-19 का टीका लगवाया. यह टीकाकरण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-two-injured-after-falling-while-doing-illegal-mining-in-kapasara-coal-mine/">धनबाद

: कापासारा कोयला खदान में अवैध खनन करते गिरने से एक की मौत, दो घायल 
[caption id="attachment_277189" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/covid-vaccination-guwa-1.jpg"

alt="" width="600" height="277" /> टीका लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते बच्चे.[/caption]

टीका लगवाने के बाद होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई 

टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 120 बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 टीका लगवाने के बाद होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी. साथ ही इसके कोई भी लक्षण दिखाई देने के बाद डॉक्टर से तुरंत सलाह लेने की बात कही. इस अभियान में एएनएम रंजीता नायक, एएनएम अर्चना खंडाईत सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : तमाड़">https://lagatar.in/married-womans-body-found-hanging-from-the-noose-police-engaged-in-investigation/">तमाड़

: फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp