Search

गुवा: वन विभाग के बोलेरो से टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Kiriburu / Gua : गुवा थाना अंतर्गत गुवा-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मां दुर्गा मंदिर के पास बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गुवा निवासी ठेका मजदूर गोपाल लोहार और सुधीर जेराई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को तत्काल सेल के गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को आईजीएच रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों के पैर की हड्डी टूट गई है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. यह घटना सात अक्तूबर की शाम की है. [caption id="attachment_167818" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/gua-ghayal-1-300x139.jpg"

alt="" width="300" height="139" /> दुर्घटना में घायल मजदूर.[/caption]

वन विभाग उठाएगा इलाज का खर्च

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा था. इसी के तहत वन विभाग द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन गुवा के हिरजी हार्टिंग में किया जा रहा था. वन विभाग के वाहन से मनोहरपुर से खिलाड़ियों को लाया जा रहा था. इसी दौरान दुर्गा मंदिर के समीप तीखा मोड़ पर गुवा से रोवाम मोटरसाईकल से जा रहे उक्त दोनों ठेका मजदूरों की सीधी टक्कर उक्त बोलेरो से हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में गुवा वन विभाग के फॉरेस्टर कमल कांत महतो ने कहा कि दोनों घायल युवकों का इलाज वन विभाग के द्वारा कराया जाएगा. मामले की छानबीन करने पहुंची गुवा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp