https://www.instagram.com/reel/DG5c_HWooxg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> वायरल वीडियो में रणवीर वाइट शर्ट पहने और गॉगल्स लगाये नजर आ रहे है. और पुलिस इलाहाबादिया के दोनों हाथो को पकड़कर उन्हें जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से ले जाती नजर रही है. वीडियो में रणवीर को पुलिसकर्मी घेरे हुए दिख रहे हैं और जिस अंदाज में उन्हें ले जाया जा रहा है, उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं. कि ऐसा लग रहा है जैसे कोई आतंकी को पकड़कर ले जा रहे हों
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
रणवीर इलाहाबादिया का हाथ पकड़कर खींचते ले जाती दिखी पुलिस,वीडियो वायरल

Lagatardesk : रणवीर इलाहाबादिया `इंडियाज गॉट लेटेंट` कंट्रोवर्सी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए है. वहीं इसी बीच रणवीर का एक वीडियो सामने आया है.जिसमें पुलिस उन्हें स्टेशन ले जाते नजर आ रही है. दरअसल, 7 मार्च 2025 को रणवीर को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में पेश किया गया.जिसमें पुलिस यूट्यूबर को `इंडियाज गॉट लेटेंट` शो में की गई टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए ले जाती नजर आ रही हैं,लेकिन इस वीडियो में रणवीर के साथ पुलिस का बर्ताव लोगों को रास नहीं आया और वह खरी-खोटी सुनाने लगे.
Leave a Comment