Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की अगुवाई में ग्वालियर (मध्यप्रदेश) गई झारखंड की बालिका हॉकी टीमों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है.
पूरी प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14 एवं अंडर-19 बालिका हॉकी टीमों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल मुकाबलों में झारखंड की टीमों ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया.
अंडर-14 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में झारखंड की टीम ने उड़ीसा को 3–0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में झारखंड की टीम ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को 3–2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
झारखंड टीम का नेतृत्व मैनेजर एम्मा बर्रा एवं रजनी टोपनो ने किया, जबकि कोच आरती बराइक और दिव्या रोज जोजो के कुशल मार्गदर्शन और रणनीति ने टीम के प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से झारखंड राज्य में खेलों के प्रति उत्साह और गर्व की भावना और प्रबल हुई है. खिलाड़ियों के अनुशासन, टीमवर्क और जुझारू खेल भावना ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment