Search

जाइकोफ वैक्सीन एक सप्ताह में उपलब्ध हो जाएगी : पलामू CS

Medininagar (Palamu): कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने नई वैक्सीन जाइकोफ लांच की है. इस बारे में पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. सीएस ने बताया कि जाइकोफ वैक्सीन पलामू में एक सप्ताह में उपलब्ध हो जाएगी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इसे दिया जाएगा. पहले से वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए यह किसी काम की नहीं है. यह वैक्सीन उन लोगों को दी जानी है, जिन्होंने पहले से कोविशील्ड या कोवैक्सीन नहीं ली है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह वैक्सीन डीएनए बेस्ड है. स्किन के भीतर इसे दिया जाएगा. लाभार्थी को वैक्सीन लेने के दौरान दर्द भी महसूस नहीं होगा. इससे तकलीफ नहीं होगी. यह पेनलेस है. यह एक नए तरीके की वैक्सीन है. राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन लगाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है. सिविल सर्जन प्रखंडों के प्रभारी और चिकित्सा प्रभारियों को इसकी ट्रेनिंग दे चुके हैं. अब प्रखंड के प्रभारी और चिकित्सा प्रभारी अपने-अपने प्रखंडों के कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुल

बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक           

जाइकोफ कोरोनारोधी तीसरी वैक्सीन है

बता दें कि पहले से कोरोनारोधी टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन लोग लगा रहे हैं. अब यह जाइकोफ कोरोनारोधी तीसरी वैक्सीन है. CS ने बताया कि टीकाकरण प्रतिशत में पलामू का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. इसलिए राज्य सरकार की ओर से पलामू का चयन किया गया और यहां नई वैक्सीन भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. कोरोनारोधी वैक्सीन जाइकोफ को लोग तीन डोज में ले सकेंगे. पहला, दूसरा व तीसरा डोज में 28-28 दिनों का अंतर होगा. सीएस ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर वैक्सीन पलामू पहुंच जाएगा. इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. इसे भी पढ़ें- हिंदू">https://lagatar.in/political-turmoil-continues-over-hindu-vs-hindutva-remarks-union-minister-narayanaswamy-said-rahul-gandhi-is-not-hindu/">हिंदू

बनाम हिंदुत्व वाली टिप्पणी पर सियासी घमासान जारी, केंद्रीय मंत्री नारायणस्वामी ने कहा, राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp