: सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत)
मेटा ने यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलने की दी सलाह
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक यूजर्स को चेतावनी दी है. कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. मेटा ने बताया कि यूजर्स के फोन में कई थर्ड पार्टी एप्स हैं. जिसके जरिये उनका डेटा लीक हुआ है. इन एप्स के जरिये यूजर्स के पासवार्ड चोरी हो रहे हैं. इन एप्लिकेशंस को यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे भी पढ़ें : एनसीईआरटी">https://lagatar.in/ncert-put-a-hold-on-the-scheme-of-national-talent-search-examination/">एनसीईआरटीने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना पर रोक लगायी
मेटा का दावा- यूजर्स के फोन पर हैं 400 एप्स जो चुरा रहे डेटा
alt="" width="600" height="400" /> मेटा कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया है कि मेटा ने 400 से अधिक एप्स की पहचान की है, जो एप्पल या एंड्रॉइड यूजर्स की लॉग इन क्रेडेंशियल और पासवर्ड चुरा रहे हैं. ये एप्स आसानी से एप्पल और गूगल स्टोर पर उपलब्ध हैं. इन्हें फोटो एडिटर, गेम्स, वीपीएन सर्विसेसस, बिजनेस और दूसरे यूटिलिटी ऐप्स की तरह डिजाइन किया गया है. झासे में आकर यूजर्स इन एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं. इन एप्स के जरिये ही यूजर्स का डेटा लीक हो रहा है. मेटा ने लोगों को अगाह किया है कि अगर वो 400 ऐप्स को डाउनलोड किये है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. इसे भी पढ़ें : जाति">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwats-big-statement-on-caste-system-should-end-no-longer-needed/">जाति
प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए, अब जरुरत नहीं
कैसे काम करते हैं ये ऐप्स
ये एप्स आकर्षक तस्वीरों के सहारे लोगों का ध्यान खींचते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को विश्वास दिलाने के लिए इस पर फेस रिव्यू भी छपे हुए हैं. इसकी मदद से ये नेगेटिव रिव्यू को छिपाने में कामयाब होते हैं. Meta सिक्योरिटी टीम के मुताबिक, यह ऐप्स यूजर्स से फीचर्स को यूज करने के लिए फेसबुक अकाउंट लॉगइन की डिमांड करते हैं. जैसे ही कोई यूजर फेसबुक या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से लॉगइन करता है. ऐप्स उसके यूजरनेम और पासवार्ड चोरी कर लेते हैं. इसे भी पढ़ें : 2">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-a-low-of-2-years-only-532-66-billion-left-in-the-fund/">2साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, कोष में मात्र 532.66 अरब डॉलर बचे
कुछ चीजों को ध्यान में रखकर आप रह सकते हैं सेफ
फर्जी ऐप्स और सही ऐप्स के बीच में लॉगइन के आधार पर अंतर कर पाना मुश्किल है. कई ऐसे वैध ऐप भी हैं, जो यूजर्स से फेसबुक या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का लॉगइन मांगते हैं. अगर कोई ऐप आपसे उसे इंस्टॉल करने से पहले ही लॉगइन मांगे, तो उसे डाउनलोड ना करें. इसके अलावा ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसके पब्लिशर और दूसरी डिटेल्स को भी चेक करना चाहिए. इससे आपको अंदाजा होगा कि ऐप फर्जी है या सही.क्या करें अगर आपके फोन में ऐसा कोई ऐप मिले?
अगर आपने पहले ही इस तरह का कोई ऐप डाउनलोड कर लिया है तो सबसे पहले उस ऐप को अपने फोन से डिलीट कर दें. साथ ही आपको तुरंत ही अपना पासवर्ड चेंज करना चाहिए और इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर लेना चाहिए. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने से जब कोई आपके अकाउंट में लॉगइन की कोशिश करेगा तो आपको अलर्ट आ जाएगा. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bike-riding-youth-dies-after-falling-in-drain-police-engaged-in-investigation/">बोकारो: बाइक सवार युवक की नाली में गिरने से मौत,जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment