Haidernagar (Palamu): हैदरनगर में प्रतिन्युक्त दंडाधिकारी सीताराम ने उपायुक्त पलामू के निर्देश पर शनिवार को हैदरनगर में संचालित सभी कोचिंग सेंटर को बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोचिंग सेंटर में सभी उम्र के बच्चे पढ़ने आ रहे हैं. इससे महामारी का खतरा बढ़ता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए कोई भी कोचिंग संचालक अपने-अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही शिक्षा ग्रहण करा सकते हैं.
कहा कि इससे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने हैदरनगर पुराना थाना के पास संचालित कोचिंग सेंटर, भाई बिगहा में संचालित कोचिंग सेंटर और माली मुहल्ला में संचालित कोचिंग सेंटर को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय बीडीओ और सीओ के अलावा थाना पुलिस का भी भरपूर सहयोग मिला.
इसे भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
[wpse_comments_template]