में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता
80 से अधिक गांव सिंचाई से वंचित
बता दें कि उत्तर कोयल मुख्य नहर से क्षेत्र के लगभग 80 से ज्यादा गांव सिंचाई से वंचित हैं. इसे लेकर किसान आक्रोशित हैं. सिंचाई के अभाव के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं. बैठक में किसानों ने कहा कि मेदिनीनगर मुख्य अभियंता को पत्र देकर पटवन से बाधित फसलों का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसकी प्रति मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक कमलेश सिंह, उपायुक्त पलामू व हुसैनाबाद के एसडीओ को दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्हें भुखमरी से नहीं बचाया गया तो यहां के किसान आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेससंसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment