Search

हैदरनगर: पटवन की समस्या को लेकर किसानों ने की बैठक, मुआवजे की मांग

Anuj Kumar Haidernagar (Palamu): हैदरनगर में किसानों ने बुधवार को बैठक की. बस स्टैंड के पास हुई बैठक का नेतृत्व समाजसेवी प्रो. अरविन्द कुमार सिंह ने किया. किसानों ने बताया कि उत्तर कोयल मुख्य नहर में पिछले तीन वर्ष से मेंटेनेंस व लाइनिंग का ही कार्य हो रहा है. इससे हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के लगभग 80 से अधिक गांवों के किसानों को खेतों में पटवन के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इससे काफी फ़सल बर्बाद हो चुकी है. इसे भी पढ़ें-    लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा

में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता  

80 से अधिक गांव सिंचाई से वंचित

बता दें कि उत्तर कोयल मुख्य नहर से क्षेत्र के लगभग 80 से ज्यादा गांव सिंचाई से वंचित हैं. इसे लेकर किसान आक्रोशित हैं. सिंचाई के अभाव के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं. बैठक में किसानों ने कहा कि मेदिनीनगर मुख्य अभियंता को पत्र देकर पटवन से बाधित फसलों का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसकी प्रति मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक कमलेश सिंह, उपायुक्त पलामू व हुसैनाबाद के एसडीओ को दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्हें भुखमरी से नहीं बचाया गया तो यहां के किसान आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें-   कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp